आप की बैठक में संगठन को मजबूत करने की हुई चर्चा

आप की बैठक में संगठन को मजबूत करने की हुई चर्चा

- लोगों को ग्रहण कराई सदस्यता 
मानिकपुर, चित्रकूट: आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को मानिकपुर में संगठन निर्माण के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी कार्यकर्ताओ को संगठन निर्माण के लिए दिशा-निर्देश दिये गए। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रत्याशी अविनाश चंद्र त्रिपाठी ने की । 
बैठक में जिलाध्यक्ष संतोषी लाल शुक्ला व उप सहप्रभारी अंकित सिंह पटेल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आम लोगों को पार्टी की कार्यशैली बताकर सदस्यता ग्रहण कराएं तथा संगठन को मजबूत करने में सहयोग करें। इस दौरान में बबलू पाण्डेय की अगुवाई में 15 लोगो ने पार्टी कि सदस्यता ग्रहण की जिसमें अनवर हुसैन, जुम्मन अली, मकबूल अली, संगम लाल, कालका लाल, संतोष कुमार, विजय कुमार, विमल पांडेय, प्रशांत त्रिपाठी, राहुल द्विवेदी, गीता देवी, अमित श्रीवास्तव, अनिल तिवारी, सुभाष त्रिपाठी शामिल रहे।