विकास प्राधिकरण व मंडी पुलिस चौकी की मिलीभगत से अभी भी चल होटल में अवैध व आपतिजनक धंधा

सीओ सविरत्न गौतम ने दिया जांच कर सख्त कार्यवाही का भरोसा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बडौत। नगर में सराय रोड पर ही मीरापुर रजबहे की पटरी के सामने स्थित एक होटल में अभी भी विकास प्राधिकरण व मंडी पुलिस चौकी की मिलीभगत से अवैध व आपत्तिजनक धंधे की शिकायत भी लोगों द्वारा उठाई जाने लगी है।
बताया कि,कुछ दिन पूर्व डीएम के आदेश पर इस होटल पर सील भी लगाई गई थी। लोगों का आरोप है कि, कई बार होटल में आने जाने वाले लड़का लड़कियों की वीडियो या फोटो भी पुलिस को भेजा गया, लेकिन इसके बावजूद भी मंडी पुलिस चौकी, कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।दूसरी ओर सीओ सविरत्न गौतम ने जांच कर कार्रवाई की बात कहीं। वहीं विकास प्राधिकरण के जेई निखिल त्यागी ने बताया कि ,सोनू के होटल पर डीएम के आदेशों पर सील लगाई थी, यदि सील लगने के बाद भी वहां पर गलत काम किया जा रहा है ,तो डीएम व एसपी से शिकायत कर कार्रवाई कराई जाएगी।