पुलिस ने चोरी की घटनाओं का   किया खुलासा सामान सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी की घटनाओं का   किया खुलासा सामान सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली। अपराध एंव अपराधियों के कार्यवाही के अन्तर्गत 27 जून 2022 को थाना कोतवाली नगर तथा एसओजी/सर्विलांस टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृतमु0अ0सं0-446/2022 धारा-379/411 भादवि तथा थाना सलोन पर पंजीकृत मु0अ0सं0-308/2022 धारा-419/420 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण 1- विकास कुमार पुत्र उपेन्द्र साव निवासी नावकोठी थाना नावकोठी जनपद बेगुसराय बिहार, 02-महेश कुमार पुत्र मेघन निवासी पदमानगला थाना सदर जनपद आगरा  को विवेचनात्मक कार्यवाही/मुखबिरखास की सूचना पर थाना क्षेत्र के बीएसएस स्कूल शहीद स्मारक मोड के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से मौके पर कुल चोरी के जेबरात 01 अदद चैन पीली धातु, 02 जोडी झुमकी पीली धातु, 02 अदद अंगूठी पीली धातु, 03 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 जोडी झुमकी पीली धातु, 01 अदद गैस फ्लैम लाइटर,पाइप लगा लाइटर इंस्ट्रूमेंट, जेवरात साफ करने के पाउडर, 02 अदद ब्रश, लिक्विड, 01 अदद इलेक्ट्रानिक तराजू तथा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने बारी-बारी से अलग-अलग तथा एक साथ पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग मिलकर गांव व शहर मे जाकर बरतन व जेवरात साफ करने का काम करते है और इसी बहाने रैकी करते है और मौका मिलते ही चोरी की घटना को अन्जाम देते है चोरी के माल को इकट्टा करके सस्ते दामों पर कहीं बेचकर मिले रुपयों को आपस में बांटकर खर्चा करते हैं । 22.06.2022 को हम लोगों ने मिलकर थाना सलोन मे चोरी की घटना को अन्जाम दिया था तथा इसी प्रकार 24.06.2022 थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत चोरी की थी और चोरी से प्राप्त समान को बेचकर पैसे को आपस मे बांट लिया था ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के साथ एसओजी व सर्विलांस की टीम रही।