लड़की बनकर फेसबुक पर दोस्ती की दोस्ती की आड़ में बलात्कार का लगाने लगा आरोप

लड़की और लड़की के भाई के नाम से पीड़ित से 7 लाख 34 हजार रुपए की की हड़प
सिंभावली हापुड़
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बुकलाना निवासी मनीष पुत्र बिजेंद्र गिरी ने पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर को प्रार्थना पत्र देकर आपबीती बताते हुए कहां 2 साल पहले फेसबुक के माध्यम से नीशु शर्मा के नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई तभी से दोनों में बातचीत होने लगी कुछ समय बाद केतन पुत्र जेवर सिंह निवासी सबली थाना नगर कोतवाली हापुड़ दो नंबरों से फोन पर बात करके दवा बनाने लगा तुम जिस नीशु नाम की लड़की से फेसबुक पर बात कर रहे हो उसके भाइयों को पता चल गया है निशू बलात्कार का केस करने के लिए कह रही है फैसले के नाम पर 5 लाख रुपए की मांग कर रही है नहीं तो बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने के लिए और जेल भेजने की धमकी दे रही है पीड़ित केतन की बात सुनकर डर गया और थोड़े थोड़े रुपए करके देने की बात तय हो गई आरोपी ने किसी अन्य से हमार की बीच की बात कहने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी समझौते के नाम पर अलग-अलग तारीखों में 7 लाख 34 हजार रुपए हड़प लिए 60 हजार रुपेय का फोन किस्तों पर अपने चचेरे भाई विवेक के नाम पर एप्पल का आईफोन भी निकलवा लिया शोरूम की दुकान से एक फ्रिज एक फर्नीचर बेड जिसकी कीमत 32 हजार किस्तों पर निकलवा कर ले गया 4 लाख 50 हजार रुपए में फर्जी तरीके से अपने नाम इकराम नाम करा लिया मकान को अपने नाम कराने की धमकी दे रहा है मनीष ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी युवक आत्महत्या करने को विवश कर रहा है सिंभावली थाना प्रभारी आशीष कुमार से इस संबंध में बात की गई जानकारी देते बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी