कृषि निवेश मेला आयोजित कर किसानों को दी जानकारी
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बडौत | प्रदेश सरकार के निर्देशन में
ब्लॉक परिसर मे कृषि विभाग बागपत द्वारा रबी कृषि निवेश मेला आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नितिन चौधरी ने मेले का उद्घाटन किया गया |
मेले में भाजपा नेता नितिन चौधरी ने बताया कि , केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए सैकड़ों लाभकारी योजनाएं दी जा रही हैं, जिसमें कृषि यंत्रों पर सब्सिडी, किसानों को कम दरों पर बीज की उपलब्धता व किसानों को क्रेडिट कार्ड, ब्याज मुक्त ऋण प्रमुख हैं |
जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा सरकार समय-समय पर इस प्रकार के मेले एवं अन्य प्रकार के आयोजन कर किसानों को अन्य लाभकारी योजनाओं से जोड़कर उनकी आमदनी को बढ़ावा देने को लगातार प्रयासरत है |कृषि निवेश मेले का संचालन एडीओ कृषि तेजपाल सिंह जी द्वारा किया गया। मेले में देहात के सैकड़ों किसानों ने शामिल होकर विभिन्न प्रकार की जानकारी हासिल की |