फर्जी एकाउंट से इंस्टाग्राम पर बालिका को गालियां और अश्लील मैसेज, दी तहरीर

फर्जी एकाउंट से इंस्टाग्राम पर बालिका को गालियां और अश्लील मैसेज, दी तहरीर

संवाददाता राहुल राणा

दोघट । इंस्टाग्राम का फर्जी एकाउंट तैयार कर लड़की को गलत व अश्लील संदेश के साथ ही गालियां दिए जाने का आरोप |महिला ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की |

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दोघट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि, गांव का ही एक युवक बुढाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ मिलकर उसकी नाबालिग बेटी के नाम इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसपर गंदी गंदी गालियां एवं संदेश भेज रहा है। समझाने बुझाने के बाद भी वह युवक नहीं मान रहा है। 

इंस्पेक्टर दोघट किरनपाल सिंह ने बताया कि, मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।