कांधला। कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महविद्यालय दो दिवसीय अंतर्महाविद्यालय स्तरीय निशाने बाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। माँ शाकुम्भरी विवि सहारनपुर स्तरीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं शूटर दादी के नाम से प्रसिद्ध वरिष्ठ राष्ट्रीय निशानेबाज प्रकाशी तोमर ने किया।
प्राचार्या प्रमोद कुमारी ने शूटर दादी को पौधा प्रदान कर स्वागत किया। इसके उपरांत शूटिंग रेंज पर मुख्य अतिथि व अध्यक्षा द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रकाशी तोमर ने कहा कि व्यक्ति के सीखने की कोई उम्र नहीं होती। व्यक्ति को जीवन के हर क्षेत्र में चाहे खेल हो या पढाई कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। अध्यक्षा प्राचार्या प्रो प्रमोद कुमारी ने कहा कि विश्व विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए व ऐसे सुयोग्य अतिथियों के आने से हम अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि हमारा महविद्यालय पढाई के साथ साथ खेल में भी नित नये प्रतिमान बना रहा है।
प्रतियोगिता के दौरान दो दिनों में कुल आठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 10 मीटर एयर रायफल , 10 मी एयर पिस्टल, 25 मी स्पोर्ट्स पिस्टल व 50 मी राइफल 3 पॉइंट प्रतियोगिता महिला व पुरुष वर्गों में आयोजित की जायेगी। अंतर्महाविद्यालय स्तर की इस प्रतियोगिता में लगभग 15 महविद्यालयों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय से प्रेक्षक के रूप में डा. सहदेव मान, एसोसिएट प्रोफेसर, शरीरिक शिक्षा चौधरी छोटूराम पीजी कॉलेज मुज्जफरनगर तथा डा. धीरेंद्र, असिस्टेंट प्रोफेसर शरीरिक शिक्षा वीवी पीजी कॉलेज शामली से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को पारदर्शी रूप से चलाने हेतु निर्णायक अधिकारी के रूप मे शूटिंग कोच कुलदीप तोमर, अंतराष्ट्रीय निशानेबाज व शूटिंग कोच अप्सरा, विपिन बालियान, विवेक आत्रेय , विपिन दांगी ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।