बेहट कस्बे मे अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया

बेहट कस्बे मे अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया

शमीम अहमद 

बेहट 5 अक्टूबर। कस्बे मे अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया ।दशहरा पर्व के मौक़े पर प्राचीन शिव मंदिर मे अहंकारी रावण धु धु कर जला। बुधवार को श्री रामलीला उत्सव समिति द्वारा विजयदशमी के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम मे बोलते हुए पूर्व विधायक नरेश सैनी ने कहा कि हमे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के बताये हुए मार्गो पर चलकर लोगो कि सेवा करनी चाहिए। ब्लाक प्रमुख चौधरी विश्वास ने कहा विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। इसलिए हमें प्रभु राम जी के रास्ते पर चलना चाहिए इसी से हमारे जीवन को सुख व शांति मिल सकती है। कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ़ शालू,अखिलेश बंसल,भाजपा नेता सुनील राजदेव,राकेश गाबा, अवनीश अग्रवाल, अजय जैन, मोहित जैन,नरेन्द्र बंसल,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी ने भी विचार व्यक्त किये।भगवान श्री राम जी के सारथी की बोली प्रमुख समाजसेवी नीरज कपिल के नाम हुई। समिति के प्रबंधक व युवा भाजपा नेता संजीव कर्णवाल उर्फ़ बॉबी ने आने वाले सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेजबीर सिंह, मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर जमील अहमद पूर्व सभासद मिर्जा फजलुर्रहमान,मोहम्मद अहमद काजमी, दीपक सिंघल,मुकेश राणा,बाबूराम धीमान, पीरु मिया, शोभा यात्रा संचालक गौरव सैनी,सुधीर कर्णवाल, सभासद प्रतिनिधि गुड्डू पीरजादा, सत्यप्रकाश रोहिला,अजय सिंघल,अंशुल सिंघल्, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल ने किया। शोभायात्रा बैंड बाजों व झाकियों के साथ निकली गयी शोभा यात्रा प्राचीन शिवमंदिर से शुरु होकर कस्बे के मोहल्ला महाजनान,मनिहारान, गांधी चौक, मैंन बाजार, मैंन रोड, खालसा को होती हुई मंदिर पर सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चंद व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार पाण्डेय भारी पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे।