गंदेवड़ के पास एक बाग मे पेड़ से लटके एक युवक का शव मिलने से सनसनी फेल गयी।

गंदेवड़ के पास एक बाग मे पेड़ से लटके एक युवक का शव मिलने से सनसनी फेल गयी।

शमीम अहमद 

बेहट 2 नवम्बर। सहारनपुर - हथनीकुंड मार्ग पर स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव गंदेवड़ के पास एक बाग मे पेड़ से लटके एक युवक का शव मिलने से सनसनी फेल गयी।सूचना मिलते ही सीओ व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा।पुलिस ने मृतक युवक की जेब से मोबाइल व अन्य कागजात कब्ज़े मे कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस कार्यवाही में लग गई है।

घटना बुधवार की है कोतवाली के गांव गंदेवड़ निवासी रोहित उर्फ बंटी पुत्र महेन्द्र ने थाना चिलकाना के गांव पठेड़ में मोबाईल रिपेयरिंग की दुकान कर रखी थी। बुधवार को गांव गंदेवड़ के पास एक आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ को शव मिला।शव को खेतो में जा रहे ग्रामीणों ने देखा तो इस की सूचना पुलिस को दी गईं।सूचना पर सीओ मुनीश चन्द्र तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतार कर शिनाख्त करायी तो शव की शिनाख्त रोहित उर्फ बंटी पुत्र महेन्द्र के रूप में हुई।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिये भिजवाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया में आत्म हत्या का मामला लग रहा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।