उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 49 फरियादियों ने अपनी फरियादे दर्ज करायी जिनमें से 4 फरियादियों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शनिवार को तहसील बेहट के सभागार मे उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने लोगो की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।इस मौक़े पर कुल 49 शिकायते दर्ज हुई जिनमे 4 शिकायतों का तुरंत हीं निस्तारण कर दिया गया। उपजिलाधिकारी दीपक कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायते सुनने के बाद अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा -निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस में आई जन - शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और मौके पर जाकर संबंधित अधिकारी शिकायत का निस्तारण करें।लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चंद्र, तहसीलदार प्रकाश सिंह,नायब तहसीलदार अनिल कुमार बी डी ओ कौशल कुमार,अब्दुल वहाब सहित सभी अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।