310 नेत्र रोगियों का इलाज, 37 को आप्रेशन के लिए चुना

संवाददाता राहुल राणा
दोघट |दाहा गांव में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 310 मरीजों के नेत्रों की जांच कर दवाएं दी गई। समाजसेवी पप्पन राणा के आवास पर एडीके जैन आई हॉस्पिटल खेकड़ा के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 310 मरीजों की आंखों की जांच कर दवाएं दी गई। नेत्र चिकित्सा शिविर प्रभारी डाक्टर सुमित कुमार ने बताया कि, 37 मरीजों को आप्रेशन के लिए खेकड़ा अस्पताल ले जाया जा रहा है , निशुल्क उपचार कराया जायेगा।
इस मौके पर डा सुमित कुमार, संजय शर्मा, सोमपाल मलिक, किट्टू रानी, पप्पन राणा आदि का सहयोग रहा।