विद्या भारती खेल कूद प्रतियोगिता में टटीरी के छात्रों ने हस्तिनापुर में बागपत का मान बढाया

विद्या भारती खेल कूद प्रतियोगिता में टटीरी के छात्रों ने हस्तिनापुर में बागपत का मान बढाया

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | मेरठ और बागपत जनपदों के छात्रों की संयुक्त रूप से आयोजित विद्या भारती विभागीय खेल-कूद प्रतियोगिता में अग्रवाल मंडी टटीरी के सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी खेल प्रतिभा | 

हस्तिनापुर में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर टटीरी के छात्र अक्षित ने 200 मीटर दौड़ व लंबी कूद में प्रथम स्थान, शिवम ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, सागर ने100 मी दौड़ में द्वितीय स्थान तथा आदर्श ने चक्का फैंक में द्वितीय स्थान, शिवम ने ऊँची कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया |वहीं समीर ने 600 मी दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

 प्रधानाचार्य उपेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि,शिशु वर्ग में आदित्य ने100 मी दौड़ में प्रथम स्थान, सक्षम ने 200 मी दौड़ में द्वितीय स्थान तथा वंश ने400 मी दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता शिशुओं को वंदना सभा में सम्मानित किया गया। गजेंद्र शर्मा, अंकुश, भूदत्त, सुदेश, नेहा, अलका, ज्योति आदि उपस्थित रहे।