नकब लगाकर कपड़े की दुकान में चोरी पीड़ित का आरोप पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर

गुरुबख्शगंज रायबरेली। थाना क्षेत्र के अटौरा चौकी इलाके में अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। विगत दिनों चौकी से कुछ ही दूरी पर एक सर्राफा व्यवसाई को मारपीट कर लूट लिया गया था। उसी के बाद चौराहे पर खड़े ट्रक से टायर चोरी होने की घटना सामने आई। जिसका एक महीने बाद तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। नतीजा यह है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और उन्होंने फिर से चौराहे पर ही चोरी की एक नई घटना अंजाम दे डाली। इस बार चोरों ने कपड़े की दुकान में नकब लगाकर कीमती कपड़े और नकदी उठा ले गए। पीड़ित राजेंद्र कुमार पुत्र शंभू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 सितंबर की रात उनकी दुकान में चोरों ने पीछे से सेंध काटकर हजारों के कपड़े और ₹6000 नगदी उठा ले गए। बड़ी बात यह है कि इस घटना की भी थाने में जाकर शिकायत की गई। लेकिन पुलिस ने ना तो इसका मुकदमा दर्ज किया और ना ही मामले की छानबीन की। पुलिस ने उल्टे पीड़ित को मामले की शिकायत आनलाइन दर्ज करने का सुझाव देकर टाल दिया। आपको बताएं कि यह घटनाएं उस वक्त हुई जब थाने का चार्ज बृजेश राय के पास था। आम तौर पर उन्हें बेहद ईमानदार और धीर गंभीर माना जाता है। लेकिन जिस तरह की उदासीनता इस मामले में बर्ती गई उससे उनकी संवेदनशीलता का नकाब उतर गया है। बहरहाल नए थाना प्रभारी ने बातचीत में आश्वस्त किया है कि वो इस मामले को खुद देखेंगे और नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।