पुलिस टीम द्वारा अपह्रता को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द।

पुलिस टीम द्वारा अपह्रता को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द।

शिवगढ रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 19 अप्रैल 2022 को अपह्रता के पिता द्वारा थाना शिवगढ़ पर अपनी पुत्री के कहीं चले जाने के संबंध में सूचनी दी गयी थी । इस सूचना के आधार पर थाना शिवगढ़ पर मु.अ.सं.-154/2022 धारा-363,366 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई थी । पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा युवती की सकुशल बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया था जिनके द्वारा अपह्रता की तलाश की जा रही थी। जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को युवती को टेनी पुलिया मिश्रपुर थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ से बरामद कर पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में परिजनों को सूचित किया गया तथा युवती का चिकित्सीय परीक्षण/धारा-164 सीआरपीसी के बयान इत्यादि कार्यवाही प्रचलित है।बरामद करने वाली पुलिस टीम मे
उप-निरीक्षक श्री पंचमलाल थाना शिवगढ़ मुख्य आरक्षी ज्ञान सिंह थाना शिवगढ़ मुख्य आरक्षी भारत सिंह यादव थाना शिवगढ़ 
आरक्षी  योगेश विश्वकर्मा थाना शिवगढ़ महिला आरक्षी रिंकी थाना शिवगढ़ रायबरेली ।