धूमधाम के साथ मनाया गया सरस्वती माता जी का अवतरण दिवस , निकाले चातुर्मास मंगल कलश के लकी ड्रा
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा। श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती दिगंबर जैन मंदिर निर्भय एन्क्लेव में सरस्वती माता जी का 56 वां अवतरण दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
सुबह के समय मां पद्मावती की भक्ति आराधना हुई, इसमें जैन म्यूजिकल ग्रुप के संगीतकार साक्षी, संदीप साहनी व मयूर जैन ने मां पद्मावती तथा माताजी के सम्मान में एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डुबो दिया।
इस दौरान ड्रोन द्वारा पुष्प वृष्टि भी की गई, जो श्रदालुओं के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही ,साथ ही चातुर्मास मंगल कलश का लक्की ड्रा भी निकाला गया। पाद प्रक्षालन दीपिका जैन सिद्धार्थ जैन मॉडल टाउन दिल्ली, शास्त्र भेंट कीर्ति जैन राहुल जैन मॉडल टाउन दिल्ली, वस्त्र भेंट कपिला जैन आशीष जैन मॉडल टाउन दिल्ली, मंगल आरती अनीता जैन पवन जैन दरियागंज दिल्ली, पिच्छी का परिवर्तन मंजू जैन आदिश जैन चांदनी चौक दिल्ली तथा चौकी नमन कर्ता पूनम जैन अनिल जैन मॉडल टाउन दिल्ली रहे।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शिखर चंद जैन, अजय जैन, ऋषभ जैन, दीपा जैन, खुशी जैन आदि मौजूद थे।