जैन मिलन के दीपावली आनन्द महोत्सव में 75 प्लस के दम्पतियों को किया गया सम्मानित, खेल, प्रतियोगिता और वात्सल्य भोज का आयोजन

जैन मिलन के दीपावली आनन्द महोत्सव में 75 प्लस के दम्पतियों को किया गया सम्मानित, खेल, प्रतियोगिता और वात्सल्य भोज का आयोजन

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत |जैन मिलन नगर शाखा के सौजन्य से श्री अजितनाथ सभागार में "दीपावली आनंद महोत्सव" धूमधाम से मनाया गया जिसमें सैकड़ों सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर आशीष जैन सीए ने की  तथा संचालन वीर वरदान जैन द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ महावीर प्रार्थना से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि वीरेन्द्र जैन पिण्टी तथा भगवान महावीर के चित्र का अनावरण मुकेश जैन प्लाजा, दीप प्रज्वलन विपिन जैन नवकार तथा
मंच उद्द्घाटन डॉ राकेश जैन द्वारा किया गया। 

भारतीय जैन मिलन के निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र जैन राजकमल ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामना दी तथा कार्यक्रम के मध्य जैन मिलन नगर बड़ौत के 75+ आयु वर्ग के सुपर सीनियर सिटीजन का सपत्नीक शॉल से सम्मान किया गया। लकी ड्रॉ द्वारा 5 लकी पेयर्स को गेम श्
राजेश जैन भारती द्वारा खिलाया गया, जिसे विशेष रूप से सराहा गया।
       


कार्यक्रम संयोजक वरदान जैन, मनोज जैन, योगेश जैन और नितिन जैन ने बच्चों को गेम खिलाए और सभी को दीपावली उपहार देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर जैन मिलन परिवार बड़ौत की सभी शाखाओं के अध्यक्ष व मन्त्रीगण का सम्मान किया गया।वात्सल्य भोज, जैन मिलन नगर के अध्यक्ष आशीष जैन, मंत्री सुनील जैन, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जैन और कोषाध्यक्ष नीरज जैन के आतिथ्य में किया गया। 

रंगारंग भव्य समारोह में सोनीपत, रोहिणी, रुड़की, बिजनौर, गाजियाबाद, साहिबाबाद व मुजफ्फरनगर से भी अनेकों विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। राजेश जैन भारती, सुरेश , प्रशांत , मुकेश विनय , राजेन्द्र , जेके जैन, नरेश , नितिन , प्रवीण , संजय जैन आदि अनेक कार्यकर्ता विशेष सहयोगी की भूमिका निभाते रहे

सड़क हादसे में 2 की मौके पर हुई मौत , 3 की हालत गंभीर ।