शांति व्यवस्था तक सीमित रही पुलिस और जमकर बिकते रहे प्रतिबंधित पटाखे
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। प्रतिबंध और छापेमारी रही बेअसर, धडल्ले से खूब बिके पटाखे और देर रात तक ग्रामीणों ने भी किए तीव्र ध्वनि के विस्फोट |
चौगामा क्षेत्र में दीपावली पर जमकर आतिशबाजी हुई। प्रतिबंध के बाद भी दुकानों पर खूब पटाखों की बिक्री होती रही। पुलिस, प्रशासन इस दिन केवल शांति व्यवस्था बनाए रखने तक ही सीमित नजर आया |
चौगामा क्षेत्र में दीवाली धूम धड़ाके से मनाई गई। लोगों ने भी जमकर आतिशबाजी की। घरों को दुल्हन की तरह रंग बिरंगी झालरों से सजाया हुआ था। वहीं प्रतिबंध के बाद भी क्षेत्र में दुकानों पर पटाखों की खूब बिक्री होती रही । सभी जगह दुकानों पर मौका देखकर दुकानदार पटाखे बेचते दिखे। दोघट में तो खूब पटाखे बेचे गए।