प्रतिबंधित पटाखे बेचे, कमाई और पटाखे बरामद कर पुलिस ने भेजा जेल
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।थाना क्षेत्र के दत्तनगर गाँव में रोक के बावजूद भी पटाखे बेच रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके पास से 42 किलो विस्फोटक सामग्री और पटाखे बेचकर कमाए गए हजारों रुपये बरामद किये।
प्रदूषण के कारण बागपत डीएम की पटाखों की बिक्री पर रोक के निर्देश के बाद भी जनपद में दीपावली के अवसर पर कई जगह पटाखों की बिक्री हुई। बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गाँव में एक युवक अवैध तरीके से पटाखों की बिक्री कर रहा था ,जिसकी सूचना मिलते ही बालैनी पुलिस मौके पर पहुँची और पटाखे बेच रहे नदीम पुत्र मईनुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी के पास 42 किलो विस्फोटक सामग्री और पटाखे बेचकर प्राप्त हुए करीब 9 हजार रुपये बरामद हुए हैं |