एनजीओ रत्नलाल ग्रुप की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 6 नवंबर को लोनी में

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा होने की दिशा में कार्यरत एनजीओ रत्नलाल ग्रुप द्वारा आगामी 6 नवंबर को विकास इंटर कॉलेज लोनी में सुबह 10 बजे से सुबह 11 बजे तक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें बागपत जिले से भी बड़ी संख्या में बच्चे प्रतिभाग करेंगे।
रत्नलाल ग्रुप के चेयरमैन धीरज धामा ने बताया कि, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दो भागों में आयोजित की जाएगी। प्रथम भाग में कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक बच्चे प्रतिभाग करेंगे, जबकि द्वितीय भाग में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चे भाग लेंगे।
बताया कि, प्रथम भाग में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 21 सौ, 31 सौ व 51 सौ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि द्वितीय भाग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चों को 31सौ, 51 सौ व 71 सौ रुपये का इनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता का परिणाम आगामी 14 नवंबर को रामपार्क में घोषित किया जाएगा |