बृद्धाश्रम मे रह रहे बृद्धों को डीएम ने तीर्थ क्षेत्र के लिए रवाना किया
उरई। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए 34 तीर्थ यात्रियों को तिलक फूलहार से स्वागत कर चित्रकूट के लिये बस को रवाना किया। अपनों से दूर रहने वालों बुजुर्गों के चहरे उस वक्त खिल गए जब जिलाधिकारी ने उन्हें स्वयं तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया। साथ ही उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों को आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल अधिकारियों से संपर्क करें। आप सभी की देखरेख के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टरों की टीम, सुरक्षा के लिए होमगार्ड आपके साथ रहेंगे। इस अवसर पर तीर्थ यात्रा के लिए जा रहे बुजुर्ग काफी उत्साहित दिखे। जिलाधिकारी ने बुजुर्गों की मंगलमय यात्रा की कामना की सभी धाम, घाट आदि स्थानों पर जाए साथ ही बुजुर्गों को विश्वास दिलाया कि हर संभव मदद वृद्धों की करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि निरन्तर ऐसी तीर्थ यात्रा भविष्य में होती रहेगीं ताकि वृद्धों के चेहरे पर खुशी बनी रहे। यात्रा को लेकर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, एआरटीओ सौरभ कुमार, आदि सम्बंधित मौजूद रहे।