बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा जरुरी: मेधा रुपम

- स्कूलों में बाल दिवस पर आयोजित की गई प्रदर्शनी
गढ़मुक्तेश्वर
क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम सिंभावली ब्लाक के गांव बक्सर स्थित परिषदीय स्कूल में आयोजित किया गया। यहां पर शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में चारों ब्लाक के परिषदीय स्कूलों के बच्चों की ओर से तैयार की गई विभिन्न प्रकार के माडल का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया गया। अंत में जिलाधिकारी ने मेधावी बच्चों को प्रमाण पत्र और शिल्ड देकर सम्मानित किया।
सोमवार को अयोजित की गई प्रदर्शनी का जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जोलित कर फीता काटा। उसके बाद उन्होंने बच्चों की ओर से लगाए गए माडल के स्टाल का अवलोकन किया। यहां पर ग्रीन हापुड़ ग्रीन प्रदेश के माडल को देखकर उन्होंने बच्चों की जमकर सराहना की। जबकि पराली जलाए जाने से होन वाले नुकसान को लेकर भी बनाए गए माडल को देखकर वह काफी उत्साहित हुई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंची जिलाधिकारी का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, डायट प्राचार्य जितेंद्र मलिक जिलाधिकारी को फूलों को बुग्गा देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होती है कि सिंभावली क्षेत्र के परिषदीय स्कूल बच्चे इस प्रकार से पढ़ाई मन लगाकर पढ़ाई कर रहे है। उन्होंने सभी को अच्छे पढ़ाई करने के लिए जागरुक किया। इसके अलावा नगर के डीएम पब्लिक स्कूल, बाबारामदास इंटर कालेज, सरस्वती शिशु सदन, आरएसएम सीनियर सेंकडरी स्कूल सहित अन्य स्कूलों में भी बाल दिवस पर प्रदर्शनी सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर एसडीएम प्रहलाद सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल, धर्मवीर शर्मा, पंकज शर्मा, राजेंद्र सिंह, प्रवीन शर्मा, प्रदीप तेवतिया, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।