बैंक शाखा के अधिकारियों ने खाते को लेकर छात्रों को किया जागरूक

बैंक शाखा के अधिकारियों ने खाते को लेकर छात्रों को किया जागरूक

संवाददाता शमशाद

चांदीनगर। क्षेत्र के चमरावल गांव के श्री सत्य हरीशचंद्र कालेज में पंजाब नेशनल बैंक शाखा द्वारा छात्र छात्राओं को बैंक खाते से संबंधित जागरूक किया गया। वहीं छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में भी जागरूक किया |

चमरावल-गांव के श्री सत्य हरिशचंद्र पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी नीरज कुमार ने इस संबंध में प्रकाश डालते हुए बताया कि ,प्रत्येक नागरिक को बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना चाहिए ,साथ ही खुलवाए गए अकाउंट की गोपनीयता बनाए रखना भी आवश्यक है ,क्योंकि आजकल कई प्रकार के साइबर क्राइम आधार कार्ड या पैन कार्ड या एटीएम कार्ड का पासवर्ड देने के कारण घटित हो जाते हैं। इसलिए इनकी गोपनीयता बनाए रखना आवश्यक है। 

उन्होंने कहा, शासन की जितनी भी वित्त पोषित योजना हैं, उनका लाभ सिर्फ बैंक अकाउंट के माध्यम से ही संबंधित को मिलता है। इस मौके पर   संदीप ढाका, प्रधानाचार्य मुक्तेश्वर शर्मा,विनीत कुमार ,अमित पवार, डालचंद,सुनील कुमार, लक्ष्मण पाल आदि मोजूद रहे।