गंदे पर्दे, टूटा फूटा सामान, साफ सफाई का अभाव देख जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण
••दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कारिडोर का 87 प्रतिशत मुआवजे के रूप में 7.26 अरब रुपये से अधिक धनराशि वितरित
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण किया तथा सभी पटलों पर पहुंचकर रिकॉर्ड देखा और साफ सफाई के निर्देश दिए। कहा कि, जिस स्थान पर अधिकारी कर्मचारी बैठते हैं, उस स्थान को अवश्य साफ रखें | पुराने पर्दे तत्काल बदलकर नए पर्दे लगवाए जाएं | कलेक्ट्रेट में जगह-जगह कोई भी टूट-फूट का सामान कार्यालय में नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कूड़ा कचरा हटवाए जाने के निर्देश भी दिए तथा कहा कि , वीडिंग बॉक्स की नीलामी की जाए व कलेक्ट्रेट में एक ही कलर की अलमारी रखी होनी चाहिएं ,जिन पर व्यवस्थित तरीके से लिखा हो |
जिलाधिकारी ने इस दौरान दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर में किसानों को मिले मुआवजे की स्थिति जानी ,जिसमें अब तक किसानों को अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि,82 प्रतिशत किसानों को 7अरब 26 करोड़ 19 लाख का भुगतान कर दिया गया है।
कलेक्ट्रेट में स्थित फायर बॉक्स को भी तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए तथा मालखाने की स्थिति को भी देखा और वहां साफ सफाई के निर्देश दिए | नाजिर को तखत लगवाए जाने के कड़े निर्देश दिए | जिलाधिकारी ने सूचना विभाग व संयुक्त कार्यालय में एल्यूमीनियम का पार्टीशन बनाए जाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कलेक्ट्रेट की एकल खिड़की पटल के रिकॉर्ड को देखकर प्रशंसा की और कहा कि, सभी कार्यालयों में इसी तरीके से व्यवस्थित तरीके से रिकॉर्ड रखा होना चाहिए।इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।