सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सोलर प्रकोष्ठ की बैठक में उपभोक्ताओं को दी गई जानकारियां

सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सोलर प्रकोष्ठ की बैठक में उपभोक्ताओं को दी गई जानकारियां

उरई(जालौन)।जनपद स्तरीय सोलर प्राकोष्ठ की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा द्वारा सोलर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट (घरेलू / व्यक्तिगत एवं संस्थागत) संयंत्र के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अनुदान की जानकारी दी गई। इस योजना का लाभ ऐसे सभी उपभोक्ता ले सकते हैं जिनके घर विद्युत से संयोजन हैं। उपभेक्ता स्वीकृत विद्युत भार के समतुल्य अथवा कम क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं। रूफटॉप पावर प्लांट संयंत्र को लगाने के लिये भारत सरकार के पोर्टल www.solarrooftop.gov.in पर सर्फिंग कर SANDESH app डाउनलोड कर पंजीकरण करपूर्ण करेंगें। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत ने समस्त अवर अभियंताओं को प्रति सप्ताह 50 उपभोक्ताओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिये जो निमित भुगतान कर रहे हैं, ऐसे उपभेक्ताओं से यूपीनेडा एवं विद्युत विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सब स्टेशन स्तर पर बैठक कर योजना के प्रति जागरूक करेंगे। इसके अतिरिक्त समस्त एसडीओ को निर्देशित किया कि ऑनलाईन पंजीकरण एवं आवेदन की प्रक्रिया का प्रशिक्षण परियोजना अधिकारी नेडा द्वारा दिया गया है इसे स्वयं एवं अपने अधीनस्थ स्टाफ को बता दें जिससे कार्यालय स्तर पर आगंतुक उपभेक्ताओं के पंजीकरण करा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त विकास खण्डों व विद्यालयों में नेट बिलिंग योजना के अन्तर्गत सोलर प्लांट के प्रस्ताव तैयार कर अगली मासिक बैठक में प्रस्तुत करनें के निर्देश दिये। व्यापक प्रचार प्रसार हेतु परि०अधि० नेडा को वि०ख०, तहसील एवं विद्युत उपकेंद्रो पर होर्डिंग एवं विद्युत बिल जमा कक्ष पर फलेक्स लगाने तथा संबंधित को पीपीटी की साफ्ट कापी देने के निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को वि०ख० तर पर ग्रामपंचायत के प्रधानों को योजना के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिय साथ ही समस्त अभियंताओं को निर्देशित किया कि यह समस्त घरेलू विद्युत उपभेक्ताओं एवं विभाग के हितकारी योजना है इससे विद्युत उपभेक्ताओं को अधिक से अधिक जोड़ें एवं उoप्रo शासन से निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करायें।
   बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं०), विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियंता, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता तथा परियोजना अधिकारी नेडा, उपस्थित रहे।