खुली बैठक में राशन डीलर जितेन्द्र सिंह के पक्ष में दिखाई दिए कार्ड धारकों के बयान

खुली बैठक में राशन डीलर जितेन्द्र सिंह के पक्ष में दिखाई दिए कार्ड धारकों के बयान

सादाबाद। बरामई खेडा़ में जितेन्द्र सिंह गांव की राशन की दुकान के लिए ग्राम सभा की खुली बैठक हुई, जहां राशन डीलर के के पक्ष में गांव के कार्ड धारकों ने सहमति दिखाई।  मंगलवार को एआरओ बीएस वर्मा ने गांव में खुली बैठक हुई। पिछले सात साल से संबद्ध चल रही बरामई खेडा़ गांव की राशन की दुकान अब गांव में ही चलेगी। ऐसा गांव के लोग कह रहे थे कि डीलर से हमें कोई शिकायत नहीं है। एआरओ ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक की। गांव की महिलाओं व पुरुषों ने गांव के ही राशन डीलर जितेंद्र सिंह के पक्ष में बयान किए। ग्रामीणों ने बताया कि डीलर के यहां से हमें पूरा राशन दिया जाता है हमें इन डीलर से कोई भी शिकायत नहीं है। इसलिए जितेंद्र सिंह ही बरामई गांव खेड़ा के ही डीलर होंगे। बैठक में लोगो की सर्व सम्मति से गांव की निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र श्री रमेश चन्द्र के नाम पर लोग वोट कर रहे थे। 
इस मौके पर प्रधान पति व प्रधान शशी चौधरी के साथ कार्ड धारकों में सुमन देवी, वीरवती देवी, रानी देवी, द्रोपा देवी, चंचल देवी, डौली, राजवती, राजेश देवी, राजकुमारी, सुमना, यूनिस , मुन्नी देवी, मुन्नी देवी, रजनी देवी, केहरी सिंह, मंजू देवी, विमलेश देवी, रुकमा, आशा, ओमवती, शारदा, शावित्री, राखी, रवीना, नीतू, मुन्नी देवी, रोशनी, विपिन देवी, भगवती व प्रीति सहित अन्य महिलाओं ने राशन डीलर जितेंद्र सिंह के पक्ष में अपना बयान दिया। गांव के लोग मौजूद रहे।

संवाददाता अनिल चौधरी