त्रेतायुग के चारो दुल्हा सरकार निकलेंगे घोड़े पर हो सवार

श्री सीताराम विवाह पंचमी को ब्रजद्वार बनेगा अवध और जनकपुर
- श्री राम बारात शोभा यात्रा भ्रमण कर पहुंचेगी श्री राम दरबार
- गोविंद-कल्पना सियाराम के
रूप में बंधेगे दाम्पत्य-सूत्र-बंधन में
हाथरस। मंगल मूल लगन दिन आवा। हिम रितु अहगनु मासु सुहावा अर्थात त्रेता युगीन माहौल बतौर महउत्सव श्रीसीताराम विवाह पंचमी इस वर्ष भी 28 नवंबर 2022 दिन सोमवार को हर्ष और आनंद के साथ मनाया जायेगा। इसके तहर हनुमान गली में अयोध्या और तालाब चौराहा स्थित मंदिर श्री राम दरबार पर जनकपुरी का महा आयोजन होगा।
यह जानकरी श्री राम दरबार मंदिर में आयोजित वार्ता में मनोज व दीपक बूटिया ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर सोमवार को श्री सीताराम विवाह पंचमी महामहोत्सव है। इसके तहत हनुमान गली स्थित श्री राम जी मंदिर को अवधपुरी के रूप में सजाया जायेगा। जहां से चारो दुल्हा सरकार श्री रामचंद्र जी श्री भरतलाल जी श्री लखनलाल जी श्री शत्रुघ्नलाल जी घोड़ों पर सवार हो श्री राम बारात शोभायात्रा रूप में बैंड-बाजों पर मंगल गीतो की मनोहारी धुनों के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तालाब चौराहा स्थित औवरब्रज से होते हुए श्री राम दरबार मंदिर स्थित विदेहपुरी (जनकपुरी) पहुंचे गी। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय कैलाशचंद्र जी द्वारा आरंभ की गई इस उत्सव प्रथा का ही परिणाम है कि आज भी उनकी प्रेरणा से यह महामहोत्सव पुन: इस वर्ष संपन्न होगा। उन्होंने यह भी बताया कि उत्सव के तहत एक-दो ब्राह्मण कन्योओं का विवाह भी इस पावन अवसर पर कराया जा रहा है। पूर्व वर्षों में भी जो वर-बधू दांपत्य-सूत्र में इस मौक पर बंधे थे वह सभी सआनंद वैवाहिक जीवन को खुशहालता में बिता रहे हैं। इस बार श्री राम के रूप में चि. गोविंद एवं श्री सीता जी के रूप में सौ.काॅ कल्पना दांपत्य-सूत्र में बंधेंगे। श्री राम दरबार प्रभात फेरी व राम दरबार प्रबंध समिती ने नगर व क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर जीवन लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
वार्ता में मनोज व दीपक बूटिया के अलावा संजीव बूटिया सजल बूटिया राकेश वर्मा अचल बूटिया अरुण बूटिया बंटी अग्रवाल गिरधर राकेश बूटिया सीताराम उमेश शर्मा अनूप अग्रवाल पवन सारस्वत गोविंद राजू शर्मा संपादक पं.भोलाशंकर शर्मा मुकेश शर्मा आदि व्यवस्थापक उपस्थित थे।
संवाददाता अनिल चौधरी