मुंबई में संपन्न हुई 12वीं आल इंडिया रेलवे पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में अंजलि शर्मा ने पावर लिफ्टिंग में झटका सिल्वर

खेडकी गाँव के प्रधान सहित ग्रामीणों ने लिया भव्य स्वागत का निर्णय
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत। मुंबई में 21 से 24 नंबवर तक संपन्न हुई 12वीं महिला ऑल इंडिया रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बडौत की बेटी व खेड़की गांव की बहू ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक झटका। सूचना पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई तथा ग्रामीणों ने गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का सम्मान करने का निर्णय लिया।
खेडकी गांव व हाल में आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले बारू सिंह की बेटी अंजली शर्मा ने रेलवे की तरफ से मुंबई में संपन्न हुई 12वीं महिला आल इंडिया रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। चैंपियनशिप में बागपत के अलावा शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, दिल्ली व हरियाणा सहित कई जनपदों व राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
चैंपियनशिप में अंजलि शर्मा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 52 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर पदक झटका और जनपद का नाम रोशन किया। कोच प्रदीप मलिक ने बताया कि ,अंजलि का चयन रेलवे विभाग में वर्ष 2014 में व शादी वर्ष 2017 में खेड़की गांव के पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ी सुरेंद्र शर्मा से हुई थी। शादी से पहले ही अंजलि का चयन रेलवे विभाग में टीटी के पद पर हो गया था। फिलहाल अंजलि की तैनाती नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर है। अंजलि द्वारा पदक जीतने पर नगर व गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने इसे गांव के लिए गर्व और खुशी का सौभाग्य बताया और कहा कि गाँव पहुंचने पर अंजलि का जोरदार स्वागत किया जाएगा।