सोते समय दोस्तों में मच्छरदानी पर हुए कहासुनी , सोते समय साथी ने हथौड़ा मारकर की हत्या
संवाददाता शमशाद
चांदीनगर | रटौल के एक 24 वर्षीय युवक की साथी नें ही हथौड़ा मारकर हत्या कर दी | सूचना मिलतें ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा मृतक का शव पोस्टमार्टम हाऊस लेने रवाना हो गये।
मृतक की फाइल फोटो
रटौल निवासी 24 वर्षीय वकील पुत्र नफीस अब्बासी गाजियाबाद के वसुंधरा में न्यू आलीशान वर्कशाप में वेडिंग का काम करता था | मिली जानकारी के अनुसार वर्कशॉप के मालिक दानिश ने बताया कि, वर्कशॉप पर वकील के अलावा राजेश और उमेश भट्ट भी काम करते हैं,जहां मच्छरदानी को लेकर राजेश और वकील में कहासुनी हो गयी ,जिसे लेकर रात्रि में राजेश ने सो रहे वकील के सर पर हथौड़ा मारकर प्रहार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी |
पास सो रहे उमेश ने देखा ,तो शोर मचाया | शोर की आवाज सुन पडौस का ही सोनू वहां पहुचा और पुलिस को 112 पर काल कर सूचना दी | वहीं रात्रि तीन बजे उमेश ने मोबाइल फोन पर वर्कशॉप के मालिक दानिश को सूचना दी | मालिक और पुलिस दोनो ने मौके पर पहुचकर , मृतक के परिजनो को रटौल सूचना दी | सूचना मिलतें ही परिजनों में हडकंप मच गया तथा परिजनों का रो रो बुरा हाल हो गया | परिजन मृतक के शव को लेने पोस्टमार्टम हाऊस गाजियाबाद रवाना हो गये | वहीं गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है,युवक की हत्या के बाद कस्बें में शोक की लहर है,ग्रामीण पीडित परिवार को सात्वंना देने मे लगे हैं।