विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन के आरोप में एक गिरफ्तार Religion

विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन के आरोप में एक गिरफ्तार   Religion


संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | थाना रमाला पुलिस ने विधि विरुद्ध धर्मपरिवर्तन कराने के आरोपी को किया गिरफ्तार | अपहृता को थाना पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी थी | 

राकेश पुत्र राजवीर थाना समालखा गाँव राकसेडा जनपद पानीपत, हरियाणा का रहने वाला है | रमाला पुलिस ने एसआई आरिफ अली व अमरदीप के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्त राकेश को विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम के अतिरिक्त अन्य कई धाराओं में गिरफ्तार किया है |