किसानों ने तहसील में किया धरना प्रदर्शन बांधे आवारा गोवंश अखिलेश यादव ने कराया समाधान। 

किसानों ने तहसील में किया धरना प्रदर्शन बांधे आवारा गोवंश अखिलेश यादव ने कराया समाधान। 


   मवाना इसरार अंसारी । विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के मंडल महामंत्री नरेश चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने सोमवार को तहसील परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ता खेतों एवं सडक पर  घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर तहसील में पहुंचे ओर उनकों तहसील परिसर में बांध कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाकियू मंडल महामंत्री नरेश चौधरी ने विधुत विभाग के अधिकारियों से लेकर चीनी मिल प्रशासन पर किसानो की समस्याओं का समाधान नहीं करने का आरोप लगाए। कहा कि विधुत विभाग के अधिकारी जबरदस्ती किसानों के नलकूपों पर मीटर लगवा रहे है। साथ ही साथ भाकियू कार्यकर्ताओं ने खेतों में घूम रहे आवारा पशुओं द्वारा किए जा रहे नुकसान की भरपाई के साथ आवारा पशुओं को पिंजरा पोल में भिजवाने की मांग उठाई। भाकियू के धरना प्रदर्शन करते हुए देख एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा पुलिस बल के साथ धरनास्थल पर पहुंचे और किसानों से वार्ता करते हुए किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए।  इस मौके पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से खेतों में घूम रहे आवारा पशुओं को पिंजरा पोल में भिजवाने, विधुत विभाग की समस्याओं का निस्तारण कराने आदि समस्याओं को रखा। एसडीएम अखिलेश यादव ने धरनारत किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करा दिया। एसडीएम अखिलेश यादव ने किसानों द्वारा तहसील में बांधे आवारा पशुओ को पिंजरा पोल में भिजवा दिया। इस मौके पर हर्ष चहल, देशपाल हुड्डा, टीटू चौधरी, विपुल, मोनू, ओमबीर सिंह, जगबीर सिंह, सूरज सिंह, ॠषिपाल प्रधान, इन्द्रपाल सिंह, नरेश मनोज खत्री डॉक्टर विकास सचिन चौधरी संजय सुशील तेजपाल सिंह आदि भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।