सेमराध में गंगा नदी में डूब रही 4 महिलाओं की ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों की तत्परता व बहादुरी से बची जान

परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के सराहनीय कार्य की की गई भूरि-भूरि प्रशंसा

रिपोर्ट -प्रदीप दूबे विक्की

भदोही। थाना कोइरौना क्षेत्र अंतर्गत सेमराधनाथ कल्पवास के पास ग्राम पुरवां (थाना गोपीगंज) के सामने गंगा नदी में ग्राम पुरवां के कुछ लोग स्नान करने के लिए गए थे। स्नान के दौरान चार महिलाएं,बच्चियां चंद्रकला देवी पत्नी धनराज उम्र 38 वर्ष, मधुबाला पत्नी सभाजीत उम्र 40 वर्ष, गुड़िया पुत्री धनराज उम्र 16 वर्ष, रंजना पुत्री जिलाजीत उम्र करीब 17 वर्ष गहरे पानी में जाने से डूबने लगी। कल्पवास क्षेत्र में मौजूद ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों कैलाश चौहान (फायरमैन ) कपिल रस्तोगी (फायरमैन) हे0कां0 श्रीनिवास (पु0ला0) हे0कां0 रामबचन (पु0ला0) द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय युवक अभिषेक यादव उर्फ मधुर निवासी नगरह थाना कोइरौना के साथ अथक प्रयास व बहादुरी से डूब रही चारों महिलाओं, बच्चियों को सकुशल बचा लिया गया।ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों की तत्परता व बहादुरी से 04 स्नानार्थियों की जान बच गयी। परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जांबाज पुलिसकर्मियों व युवक को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।