पुलिस मुठभेड में लूट टप्पेबाजी छिनैती चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय इरानी गैंग के चार अपराधी अवैध शस्त्र कारतूस के साथ गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड में लूट टप्पेबाजी छिनैती चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय इरानी गैंग के चार अपराधी अवैध शस्त्र कारतूस के साथ गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी में 25,000 रुपये का 01 इनामिया भी था

रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत कल दिनांक 09 जुलाई 2022 को थाना डलमऊ/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-438/2022 धारा-392 भादवि तथा थाना सलोन पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-117/2022 धारा-379 भादवि से सम्बंधित लूट, टप्पेबाजी, छिनैती तथा चोरी आदि घटनायें कारित करने वाले स्विफ्ट डिजायर कार संख्या-UP74L6765 से सवार इरानी गैंग के शातिर अपराधी 1-पठान अली पुत्र जाफर अली निवासी बडागावं थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, 2-राहुल सक्सेना पुत्र रामानंद सक्सेना निवासी बजरिया फील्ड थाना मऊ दरवाजा जनपद फरुखाबाद (मुअसं-438/2022 धारा 392 भादवि में 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित), 3-इन्जमाम अली पुत्र पठान अली निवासी बडे गावं थाना शाहगंज जनपद जौनपुर तथा 4-इरफान अली पुत्र वसीर खान निवासी उमरिया थाना व जनपद उमरिया, मध्यप्रदेश (हालपता- बडे गावं थाना शाहगंज जनपद जौनपुर) को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 02 अदद तमन्चा, 02 अदद जिन्दा, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 02 जोड़ी झुमकी पीली धातु, व 70,000 /- रूपये नकद बरामद हुये है । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना डलमऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो कि इरानी गैंग के नाम से जाना जाता है जिसका मुख्य अपराध लूट, चोरी,छिनैती,टप्पेबाजी करना है । हम लोग मोटरसाइकिल और कार में सवार होकर घटनायें करते है और लूटपाट छिनैती करने के बाद हमारे गैंग का एक सदस्य मोटरसाइकिल लेकर मौके से चला जाता है । शेष लोग कार से घटना को अंजाम देने के बाद निकल जाते है ताकि पुलिस चेकिंग में न पकड़े जाये । हम लोगों ने जनपद रायबरेली के शहर व देहात क्षेत्र के साथ ही जनपद अयोध्या, सुल्तानपुर, हरदोई आदि सरहदी जनपदों में घटनाये कारित करते रहते है । दिनाँक 08 जुलाई 2022 को पकड़े गये हमारे साथी ताहिर व निषार के साथ योजना बनाकर दिनांक 23.06.2022 को दिन में मंशा देवी मन्दिर कोतवाली नगर रायबरेली के पास पहुँचकर कार में राहुल इन्जमाम व इरफान अली बैठे रहे एवं ताहिर व निषार ने ई-रिक्शा से जा रहे एक व्यक्ति को चेकिंग के बहाने धोखा देकर 1,00,000/- रूपये ले लिये थे । इसके बाद इरफान मोटरसाइकिल से और हम चारों लोग कार में सवार होकर मौके से भाग गये थे । पूछताछ के दौरान बताया आबिद हमारा साथी नही है बल्कि इरफान अली मोटरसाइकिल से गया था । इसके अलावा दिनाँक 27 मार्च 2022 को कस्बा सलोन से हम लोगों मे चाँदी का लॉकेट खरीदने के बहाने टप्पेबाजी की थी । दिनाँक 03 जुलाई 2022 को हम लोगों ने कस्बा कादीपुर सर्राफा बाजार जनपद सुल्तानपुर में भी टप्पेबाजी की थी । वर्ष-2021 में जनपद अयोध्या थाना हैदरगंज क्षेत्र में हमलोगों ने इसी प्रकार की घटना की थी । घटना करने के दौरान हम लोगों के पास हथियार होते है । विरोध होने की दशा में हम लोग फायर करके मौके से भागते है यदि पुलिस द्वारा हम लोगों को चेकिंग में रोका जाता है तो पुलिस टीम पर भी हमला कर भागने की पूरे कोशिश करते है । लूट के रूपयों को आपस में बाँट लेते है । लेकिन इस बार हम लोगों को रायबरेली पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है ।सभी गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी था अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज थे। गिरफ्तार करने में पुलिस टीम के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम रही। कामयाब पूरी टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रुपयों का पुरस्कार भी दिया गया।