भडल में फिर शुरू हो रही हैं चर्म शोधन इकाइयां, सप्रमाण की शिकायत

दोघट। भड़ल गांव में कुछ लोगों द्वारा चर्मशोधन इकाइयों पर दोबारा कार्य किए जाने की शिकायत डीएम बागपत से करते हुए कार्य बंद कराने की मांग की है। 

भड़ल निवासी जितेंद्र राणा ने डीएम बागपत से शिकायत कर बताया कि, एनजीटी के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा आठ मई को गांव में सभी चर्मशोधन इकाइयां बंद करा दी गई थी, लेकिन अब फिर से करीब दर्जनों से अधिक लोगों द्वारा गांव के अंदर दोबारा यह कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे गांव में ही नहीं सड़क तक भी बदबू आने लगी है।

बताया कि इस समय बड़ौत - मुजफ्फरनगर मार्ग से कावड़ियों का आवागमन भी शुरू होने वाला है। शिकायत कर्ता ने डीएम के पास चर्मशोधन करते हुए लोगों की सप्रमाण फोटो भी भेजी है तथा गांव के अंदर चल रहे इस कार्य को बंद कराने की मांग की है।