ऑनलाइन ठगी ने ली युवक की जान मेरठ
मेरठ जिले के थाना फलावदा के गांव नंगला हरेरू का मामला
लॉटरी जीतने का किया था फोन कहा हैलो सुनील में हर्बल रिसर्च सेंटर से बात कर रहा हूं आपकी 14 लाख की लॉटरी निकली है आप पैसे लेंगे या 14 लाख रुपए की कोई कार युवक सीधा था उसे इस बात की जानकारी नही थी ये fraud call hai सुनील बोला आप मुझे पैसे करा दो ठीक है आपको कुछ कागजों की formality पूरी करनी पड़ेगी उन्होंने बताया की आपको पहले 14 लाख रुपए का 22% कैश कंपनी के खाते में जमा करना पड़ेगा यह कंपनी का रूल है वैसे तो 30% करना होता है आपको छूट है युवक को मीठी मीठी बातें में फैसा कर विश्वाश में लिया सुनील ने सकौती निवासी व्यक्ति को जमीन बेच दी पर उसे जमीन के पैसे नही मिले कहा पिलौना बैंक से पैसे निकल कर देंगे पर सुनील को नहीं मिले फिर कुछ जमीन उसने फलावादा के रहने वाले व्यक्ति को बेची और तीन लाख रुपए कम्पनी के खाते में जमा कर दिए और तब से ही कंपनी का फोन नही लगा सुनील समझ गया था की उसके साथ ठगी हो चुकी है इसे बात से वहा तनाव में आ गया फलावदा मवाना मार्ग पर एक आम के बाग में पेड़ से लटका आपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया और सुनील के घर से सुसाइड नोट हर्बल कंपनी से आये लेटर और सुनील का फोन कस्टडी में ले लिया परिजनों ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की पुलिस से गुहार लगाई है