अज्ञात कार ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर बाइक चालक हुआ घायल।

अज्ञात कार ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर बाइक चालक हुआ घायल।

परविंद्र कुमार जैन

 बहसूमा क्षेत्र के कस्बा रामराज में स्थित चौकी के पास एक बाइक सवार को एक अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को पुलिस ने 108 एंबुलेंस से मनाया भिजवाया। जहां से उसे इलाज के उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। इस मामले में पीड़ित ने थाने पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अज्ञात कार की तलाश में जुट गई है। बताते चलें कि बिजनौर निवासी गुरविंदर सिंह पुत्र चरणजीत सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर मेरठ से वापस बिजनौर जा रहा था। जैसे ही रामराज चौकी तिराहे पर पहुंचा तो बिजनौर की ओर से आ रही एक अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार चरणजीत सिंह घायल हो गया। घायल को पुलिस ने मवाना अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद उसको छुट्टी दे दी गई। पीड़ित ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात कार को तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।