राईफल क्लब के पिचौकरा निवासी शूटर अर्जुन का सेना में हुआ चयन

राईफल क्लब के पिचौकरा निवासी शूटर अर्जुन का सेना में हुआ चयन

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | राईफल क्लब बिनौली के होनहार शूटर अर्जुन का स्पोर्ट्स कोटे से भारतीय सेना में चयन हुआ है। साथी के चयन पर शूटरों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई तथा बधाई दी।

क्लब के कोच सचिन कौशिक ने बताया पिचोकरा गांव निवासी किसान सुखलाल चौधरी के पुत्र अर्जुन चौधरी ने वर्ष 2018 में निशानेबाजी की शुरुआत की थी। पिछले चार वर्षों में अर्जुन ने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले वर्ष सितंबर माह में भारतीय सेना के नासिक स्थित आर्टलरी सेंटर में वाईबीसी (यंग ब्लड चैंपियन) कैटेगिरी में तीन ट्रायल दिए थे, जिसमें उसने 622/654 अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद उसने फिजिकल, मेडिकल व लिखित परीक्षा उत्तीण की। जिसके आधार पर उसका सिपाही के पद पर चयन हुआ। 

कोच ने बताया कि अर्जुन का नियुक्ति पत्र आ गया है। वह 18 फरवरी को आर्टलरी सेंटर नासिक में ज्वाइन करेगा। क्लब पर उपेंद्र प्रधान, गगन धामा, सुधांशु जैन, राजीव गोस्वामी, नवाब राणा, विनीत धामा आदि ने चयनित शूटर को मिठाई खिलाकर पुरस्कृत किया।