चोर की निशानदेही पर बाइक बरामद कर पुलिस ने बाइक चोर को जेल भेजा।

परविंद्र कुमार जैन
बहसूमा । थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक बाइक चोर को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर एक बाइक बरामद की। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम उपनिरीक्षक शीशपाल सिंह पुलिसकर्मियों को साथ लेकर गश्त कर रहे थे। तभी एक युवक बाइक पर संदिग्ध दिखाई दिया। जब उसको रोका तो बाइक छोड़कर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे घेर घोटकर पकड़ लिया और उससे पूछताछ करने लगे। उसके पास से स्प्लेंडर बाइक संख्या यूपी 15 सीएक्स 7859 बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ पर उसने अपना नाम शुभम पुर अशोक निवासी शाहपुर थाना बहसूमा जिला मेरठ बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।