खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने खाद पदार्थों के भरे सैंपल

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने खाद पदार्थों के भरे सैंपल

हापुड़

निरीक्षण के दौरान पनीर एवं हल्दी पाउडर में मिलावट की संदेह के आधार पर जैन शिकंजी रेस्टोरेंट्स दिल्ली मुरादाबाद रोड निकट टोल प्लाजा अल्लाह बकासपुर से एक एक नमूना नियमानुसार संग्रह किया जिसे वास्ते जांच हेतु लखनऊ भेजा रहा है अग्रिम कार्यवाही रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी निरीक्षण में जो कमियां पाई गई किचन में गंदगी है किचन में नाली खुली हुई है ।