समाजसेवी भूपेंद्र शुक्ला ने 11-11 किलो की राशन किट बांटी

समाजसेवी भूपेंद्र शुक्ला ने 11-11 किलो की राशन किट बांटी

आदित्य तिवारी

   समाजसेवी भूपेंद्र शुक्ला एडीशनल कमिश्नर जीएसटी विभाग एवं मुख्य संरक्षक अमेठी परिवार फाउंडेशन के द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करते आ रहे हैं। बुधवार की सुबह जिले के प्रमुख समाजसेवी एवं अमेठी परिवार फाउंडेशन की तरफ से भूपेंद्र शुक्ला ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर 46 जरूरत मन्द परिवार को राशन का वितरण किया। 11-11 किलो के राशन किट में आटा, दाल, चावल, आलू, नमक, सब्जी, मसाला समेत अन्य सामग्री शामिल रही। खाद्यान्न पैकेट मिलने से लोगों के चेहरे खिल उठे।

जनपद मुख्यालय गौरीगंज में सुबह दस बजे पहुंचे समाजसेवी भूपेंद्र शुक्ला ने सभी गरीबों एवं जरूरतमंदों को खाद्यान्न पैकेट वितरित किया। उन्होंने सक्षम लोगों से गरीबों, जरूरतमंदों के मदद करने के लिए आगे आने की अपील की है। रवि तिवारी व अन्य युवाओं की टीम ने गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र व अन्य गांवों में जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया। अमेठी परिवार फाउंडेशन ट्रस्ट ने गरीबों और असहाय मजदूरों के घर-घर जाकर राशन वितरण किया । फाउंडेशन गरीबों को चिह्नित कर उनकी मदद कर रहा है।