बैंती रजबहा का पानी कुम्भी टेल तक न पहुँचने की स्थिति में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बैंती रजबहा का पानी कुम्भी टेल तक न पहुँचने की स्थिति में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शिवगढ़ रायबरेली। बैंती रजबहा की सफाई पोकलैण्ड से कराए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। ज्ञात हो कि जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार नहरो में पानी हैड से टेल तक पहुंचाने का दावों पर सिंचाई विभाग पानी फेरता नजर आ रहा है। बात की जाए तो शिवगढ़ विकास क्षेत्र में लगभग दो वर्षों से बैंती रजबहा की माइनरों में सही से पानी ना आने और माइनरों की सफाई सही ढंग से ना होने को लेकर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने शारदा सहायक खंड 28 हैदरगढ़ कार्यालय पर विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बैती रजबहा की सफाई पोकलैंड से कराए जाने की मांग पर अडे रहे और किसान बोले जेसीबी से नहीं हो पाती है मानक के अनुसार खुदाई अपनी मांग को लेकर अड़े रहे। विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों की अधिशासी अभियंता से मुलाकात ना होने पर फोन पर वार्ता करने के दौरान अधिशासी अभियंता नवनीत ने बताया कि किसानों को मांग को लेकर उच्च अधिकारियों से बात करेंगे यदि किसानों की मंशा है कि पोकलैंड से सफाई हो तो रजबहा की सफाई पोकलैंड से ही होगी। इस मौके पर किसान बच्चू लाल पांडे,बर खंडेश्वर, नंद कुमार मिश्रा,राम लखन पांडे,राम कुमार मिश्रा,रामविलास शर्मा,दुल्लन पाठक,कल्लू हरिओम मिश्रा,संदीप पाठक,रंजन पांडे,बबलू पासी,अर्जुन रोहित पांडे सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।