क्षेत्र के गांव घटोली में होली चौक बदहाल हालत में, गंदगी और जलभराव

क्षेत्र के गांव घटोली में होली चौक बदहाल हालत में, गंदगी और जलभराव

प्रतिवर्ष पौधारोपण कराए जाने के बावजूद नहींं है कोई पेड

संवाददाता अजय कुमार

 बालैनी | क्षेत्र के गांव घटोली में प्रति वर्ष , होलिका दहन, नाग पंचमी ,बसंत पंचमी आदि त्यौहार सामूहिक रूप से यहीं पर मनाए जाते हैं ,लेकिन अब तक भी इस चौक की हालत बहुत दयनीय स्थिति में है | ग्रामीणों ने अनेक बार इसकी बदहाली के विषय में आला अधिकारियों व ग्राम प्रधान को अवगत कराया, लेकिन इस बारे में न तो ग्राम प्रधान सुनने के लिए तैयार हैं और न ही कोई अधिकारी इसकी सुध लेने को तैयार |

ग्रामीणों का कहना है कि, होली चौक के चारो तरफ गंदा पानी व गंदगी का अंबार लगा हुआ है | हर वर्ष की तरह इस बार भी होली का पर्व है ,लेकिन गंदगी इतनी ज्यादा है कि, हर कोई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के रहमोकरम के नाम पर नाक भौं सिकोड़ रहा है |ग्रामीणों का कहना है कि, गांव के ही कुछ लोग अपनी भेड़ बकरियों को भी वहीं पर बांधते हैं और वहां पर गंदगी फैलाई जाती है | होली चौक के पास गंदगी और कूड़े का अंबार लगा दिया है, काफ़ी बार ग्राम प्रधान को अवगत कराया गया, लेकिन कहने के बावजूद भी कोई साफ़ सफाई नहीं हुई और ना ही होली चौक पर भेड़ बकरियों का बैठना, बांधना बंद किया गया |

ग्रामीण बताते हैं कि,वृक्षारोपण के तहत यहां पर वृक्ष भी लगाए जाते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वहां पर कोई भी पेड़ पौधे नहीं हैं | ग्रामीणों ने होली चौक की साफ सफाई करने की मांग की | मांग करने वालो में उपदेश पंडित जयपाल राजबीर विक्की उमेश नेपाल आदि रहे |