गैंगस्टर अधिनियम का वांछित व 25,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

गैंगस्टर अधिनियम का वांछित व 25,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

बछरावां रायबरेली।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनाँक 11 जुलाई 2022 को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना बछरावां पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-380/2022 धारा-2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम का वाँछित व 25,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त शमसुल पुत्र झुबरा निवासी ग्राम बेलहरी थाना फरखपुर जनपद बहराइच को 01 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-404/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है । अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी है साथ ही कई थानों में कई मामलों में मुकदमा भी दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव थाना बछरावां उप-निरीक्षक शेखर कुमार थाना बछरावां आरक्षी सत्येन्द्र कुमार यादव थाना बछरावां आरक्षी मुकेश सिंह थाना बछरावां आरक्षी रवि शंकर यादव थाना बछरावां आरक्षी चालक उदयवीर सिंह थाना बछरावां रायबरेली ।