नवनियुक्त कार्यवाहक कमान अधिकारी ने की प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार से मुलाकात।

नवनियुक्त कार्यवाहक कमान अधिकारी ने की प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार से मुलाकात।


 मवाना इसरार अंसारी। नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इण्टर कालिज में शुक्रवार को सहारनपुर से आये 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के नवनियुक्त कार्यवाहक कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल लक्ष्मण सिंह गुसैन(11 गढ़वाल राइफल्स) ने प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार जी से शिष्टाचार भेंट की।सर्वप्रथम प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने कर्नल लक्ष्मण सिंह गुसैन का स्वागत किया प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय में स्थित एनसीसी बटालियन मुख्यालय में उनकी नियुक्ति के प्रथम दिन ही उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के मध्य समय निकालकर हमसे मुलाकात की इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। उनसे मुलाकात के दौरान मैंने महसूस किया कि कर्नल लक्ष्मण सिंह गुसैन बहुत ही व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के सेना अधिकारी हैं। हमारे द्वारा विद्यालय प्रांगण में स्थित एनसीसी बटालियन मुख्यालय के समस्त अधिकारियों एवं पीआई स्टाफ को पूर्व की भांती हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा एवं दोनों संस्थान हमेशा की भांती सोहार्दयपूर्ण माहौल में मिलजुलकर कार्य करते रहेंगे। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि कर्नल गुसैन के निर्देशन में हमारी एनसीसी नित नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।कर्नल गुसैन ने कहा कि मैं सहारनपुर में तैनात था परन्तु मैंने विभिन्न लोगों से कृषक इण्टर कालिज मवाना की ख्याति के बारे में सुना था। आज इस ख्यातिप्राप्त विद्यालय में मुझे आने का अवसर मिला है। इस ख्यातिप्राप्त विद्यालय का विशाल भवन, साफ सफाई, अनुशासन, उपलब्ध संसाधन, खेल, स्काउट व एनसीसी एवं अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम में प्रदान की जा रही शिक्षा का ट्रैक रिकॉर्ड एवं प्रधानाचार्य जी का सेवाभाव काबिल-ए-तारीफ है। 1945 में स्थापित इस विद्यालय में उपस्थित हो कर मैं स्वयं अभिभूत हूं। ऐसे ख्यातिप्राप्त विद्यालय व राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत सरल व्यक्तित्व के धनी प्रधानाचार्य के सम्पर्क में रहना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं कि दोनों संस्थान के बीच आज सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई वार्ता के भविष्य में सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर मनोज कुमार, सूबेदार नरेश लाल आदि उपस्थित रहे।