दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को किया सम्मानित।
मवाना इसरार अंसारी। मवाना थाना क्षेत्र के ग्राम भैसा उर्फ भीषम नगर मे ग्रामीणों द्वारा आयोजित एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कृषक इंटर कॉलेज कक्षा 10 के छात्र गुडढा गांव निवासी छात्र विक्रांत पुत्र सोमपाल ने 1600 सो मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर सुभाष पुत्र विजेंद्र सिंह रहे। इसी के चलते जीत हासिल करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात कृषक इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य एवं शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल के आवास अशोक विहार पहुंचे जहां पर पूर्व मंत्री पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि एवं चौधरी नरेश पाल दोनों ने संयुक्त रूप से इन छात्रों को मेडल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। पूर्व मंत्री पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि ने कहा कि कृषक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र कुमार के निर्देशन में यह छात्र ग्रामीण अंचल में खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर क्षेत्र का नाम एवं कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल ने कहा कि कॉलेज के छात्र जहां कॉलेज के अंदर अच्छी पढ़ाई करते हैं वही ग्रामीण अंचल के खेल प्रतियोगिता खेलकूद में भी अपने गांव का एवं कॉलेज का नाम रोशन करते हैं यह ग्रामीण अंचल में जो भी खेलकूद प्रतियोगिता होती है उसमें हमारे छात्र शिष्य भाग जरूर लेते हैं और अपने गांव का अपने क्षेत्र का नाम रोशन जरूर करते हैं। कृषक इंटर कॉलेज से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं और अपने क्षेत्र एवं कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। पूर्व मंत्री पूर्व विधायक माननीय प्रभु दयाल बाल्मीकि ने कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर देवेंद्र कुमार उपप्रधानाचार्य चौधरी नरेश पाल एवं कॉलेज के स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं एवं इन नवयुवकों को आशीर्वाद देकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।