सिम्भावली पुलिस ने दो अवैध हथियार तस्कर गिरफतार दो फरार आरोपियों से तमंचा 315 बोर 02 पोनिया राईफल 315 के साथ गिरफ्तार किया गया
पीतम सिंह जिला ब्यूरो
सिंभावली हापुड़
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार की टीम के द्वारा गांव सैना में चुनावी रंजिश के कारण विपक्षी को योजना बनाकर फसाने के उद्देश्य से मगवाये गये असलहो को प्लांट करने से पूर्व ही थाना सिम्भावली पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त गण 1. मारूफ पुत्र जावेद 2. सलीम पुत्र असगर निवास गण ग्राम सैना थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ को 03 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद पौनिया राईफल 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी का स्थान जंगल ग्राम सैना विरार अभियुक्त गण का नाम पता:-
1. मारूफ पुत्र जावेद व सलीम पुत्र असगर निवासी ग्राम सैना थाना सिम्भावली जनपद हापुड
वांछित अभियुक्त गणो का नाम व पता:-
1. प्रधान शाहकमाल पुत्र मुनाफ नि0 ग्राम सैना थाना सिम्भावली जिला हापुड 2. जलीश पुत्र अनीस निवासी राधना थाना किठौर जनपद मेरठ
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मारूफ पुत्र जावेद निवासी ग्राम सेना थाना सिम्भावली जनपद हापुड मु0अ0स0 68/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0, 120बी भादवि थाना सिम्भावली जिला
हापुड । 2. सलीम 'पुत्र असगर निवासी ग्राम सेना थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
मु0अ0स0 68/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0, 120बी भादवि थाना सिम्भावली जिला हापुड़।
मु0अ0स0 303/16 धारा 147, 148, 149,307, 323, 34,452,504 भादवि थाना
सिम्भावली जिला हापुड़।
बरामदगी
1. 03 अदद तमंचा 315 बोर
2.02 अदद पौनिया राईफल 315 बोर
3. एक अदद मो0सा0 स्पलेन्डर यूपी 15 डीएम 5546
अपराध करने का तरीका:
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि चुनावी रंजिश को लेकर अभियुक्तगण द्वारा विपक्षी को फसाने के उद्देश्य से उसके कार्यस्थल पर उक्त असलहो को रखकर पुलिस को सूचना देकर पकड़वाने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार करने वाली पोलिस टीम
1- व0उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
2- उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
3. हे0का0 614 आदेश कुमार थाना सिम्भावली जनपद हापुड़। 4. डे0का0 573 राजेश कुमार थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।