सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल होने पर पुलिस ने चोर दबोचे
निजी संवाददाता - अवनीश शर्मा
- पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया दो फरार
- स्कूल में हुई चोरी एवं किसानों के ट्यूबवेल की चोरी का खुलासा किया
- चोरों पर दरियादिली दिखाने का मामला बना चर्चा का विषय
थानाभवन- सोशल मीडिया में चोरी की घटना में शामिल चोरों के नाम का खुलासा होने की ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो चोर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने चोरों के पास थे बैटरी एलईडी एवं तांबे का तार बरामद किया है। जबकि पुलिस मुखबिर की सूचना पर चोरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
27 फरवरी 2023 की रात्रि में थानाभवन क्षेत्र के गांव ठिरवा में प्राथमिक स्कूल में स्कूल का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बैटरी सिलेंडर चूल्हा बर्तन मिड डे मील आदि का सामान चोरी कर लिया था। वही नोजल क्षेत्र के जंगल में किसानों की ट्यूबवेल पर नकबजनी कर अज्ञात चोरों ने सामान चोरी किया था। पुलिस ने मामले में संदीप कोशिंदर अनुज विनीत अंकुश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मामले में दो आरोपित विशाल और शिवम फरार चल रहे हैं। पकड़े गए चोरों के कब्जे से एक बैटरी एवं एक एलईडी और तांबे का 6 किलो तार बरामद हुआ है। वही नोजल के जंगल में किसानों की ट्यूबवेल पर चोरी करने का भी उक्त लोगों पर आरोप है। पुलिस ने दोनों मामलों का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार की शाम मस्तगढ़ नहर पुलिया से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि गांव नोजल में स्थित बृजभूषण के बाग के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक बैटरी एक एलईडी एवं 6 किलो तांबे का तार बरामद हुआ है।
चोरों पर पुलिस की दरियादिली बनी चर्चा का विषय
पुलिस ने चोरों को पकड़ कर जेल भेज दिया और उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। वही सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हुई थी। जिसमें क्षेत्र का सम्मानित व्यक्ति स्कूल में हुई चोरी के संबंध में स्कूल के एक अध्यापक से वार्ता कर रहा था वार्ता में अध्यापक ने बताया कि हमने अपने स्तर से जानकारी जुटाकर चोरों के नाम पुलिस को बता दिए थे। जिसके बाद उक्त चोरों ने उन्हें चोरी का माल बाजार से नया दिलवाने का वायदा किया एवं बाजार में कई दुकानदारों के पास उन्होंने सामान के पैसे जमा करा दिए। जिससे उन्हें नया सामान मिल जाएगा वहीं उक्त युवक यह भी कह रहा था कि जब पुलिस को चोरों के नाम बता दिए गए हैं तो उक्त लोगों को उठाकर पुलिस कम से कम कड़ाई से पूछताछ करें। जिससे आगे से घटना ना हो सके। यह ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त युवकों को पकड़ लिया ओर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चोरों को जेल भेज दिया। मामले में चर्चा बनी हुई है कि अगर ऑडियो वायरल ना होती तो मामला ले देकर निपट गया था। जिससे पुलिस की खानापूर्ति और लापरवाही सामने आई है। थानाभवन पुलिस का रवैया कानूनी रूप से एकदम ठीक नहीं है। जब पुलिस चोरों पर दरियादिली दिखाएगी तो चोरियों पर लगाम कैसे लगाई जा सकती हैं।