डीपीएम स्कूल में हुआ नए सत्र का शुभारंभ विधिवत हवन यज्ञ के साथ किया गया नए सत्र का आवाज।

बहसूमा परविंद्र कुमार जैन। नगर के मेरठ पौड़ी मार्ग पर स्थित डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में शनिवार को नए सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया। हवन यज्ञ में स्कूल मैनेजमेंट, प्रधानाचार्य, अध्यापकगण उपस्थित विद्यार्थियों ने आहुति दी। पूजा अर्चना के बाद विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने परमपिता परमात्मा से यह प्रार्थना की कि यह वर्ष हर प्रकार की विपदाओं से व महामारी से सुरक्षित रहें। ताकि बच्चों को शिक्षा में पूर्व वर्षो की भांति किसी प्रकार की बाधा न आए। सचिव ने कहा कि यज्ञ श्रेष्ठ कर्म है। इससे वातावरण में शुद्धि के साथ-साथ किसी भी शुभ कार्य के लिए बहुत ही फलदायक माना गया है। नए शिक्षा सत्र पर यज्ञ करवाना और भी लाभकारी है। इससे विद्यार्थी पुरानी वैदिक परंपरा से जुड़े रहते हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य जिया जैदी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी रुचि होनी चाहिए। डीपीएम विद्यालय समय समय पर ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता भी करवाता है। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, अमित गौतम, मुकुल त्यागी, तनवीर अहमद, सौरव, अलका गुप्ता, हरनीत कौर, सत्येंद्र, विशाल, सचिन, सुब्रत आदि अध्यापकों ने हवन आहूति दी।