भट्ठों के संचालन न होने के सत्यापन करने गई राजस्व विभाग की टीम पर पथराव, गाड़ी के शीशे टूटे, मोबाइल व सोने की चैन लूटी

भट्ठों के संचालन न होने के सत्यापन करने गई राजस्व विभाग की टीम पर पथराव, गाड़ी के शीशे टूटे, मोबाइल व सोने की चैन लूटी

राहुल राणा 

दोघट। एनजीटी के आदेश पर प्रशासन द्वारा सभी ईंट भट्ठे 30 जून को बंद कराने के निर्देश दिए गए थे जिसपर छापेमारी को गई राजस्व विभाग की टीम पर ईंटों से पथराव करते हुए भगाया गया तथा गाड़ी के शीशे भी तोड दिए |

भट्ठों के चलने न चलने के सत्यापन कर रही टीम को शिकायत मिली थी कि,दोघट निवासी कुलदीप द्वारा अपना भट्ठा रात्रि के समय बराबर चलाया जा की रहा है। लेखपाल विरेंद्र पुत्र रतनलाल ने बुधवार देर शाम मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि, राजस्व निरीक्षक बिनौली अनिल कुमार, छपरौली राजवीर सिंह, लेखपाल रामपाल यादव, बिलकेश राजस्व विभाग ,की टीम जब दोघट के जंगल में कुलदीप उर्फ भूरा पुत्र देवी सिंह के भट्ठे पर पहुंची ,तो वहां भट्ठा मालिक ने अपने चार भट्ठा कर्मियों के साथ मिलकर राजस्व विभाग की टीम पर ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।

बताया कि, जैसे ही टीम वापिस कान्हड़ मार्ग की तरफ चली ,तो उनके ऊपर पथराव कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसमें एक लेखपाल रामपाल यादव की कार के शीशे टूट गए तथा लेखपाल विरेंद्र ने मोबाइल एवं सोने की चैन लूट का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर दोघट जनक सिंह चौहान ने बताया कि, मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।