विराट वार्षिक रथयात्रा में सहयोग करने वालों का सम्मान
संवाददाता अवनीश शर्मा
थानाभवन- विराट वार्षिक रथयात्रा महोत्सव संपन्न होने के बाद जैन मंदिर समिति ने श्री 108 समर्पण सागर महाराज जी के सानिध्य में रथयात्रा महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने वाले लोगों को जैन मंदिर में सम्मानित किया गया।
रविवार के दिन थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में विराट वार्षिक रथयात्रा महोत्सव सकुशल और बड़े उत्साह के साथ संपन्न हो गया। जिसमें दूरदराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर रथयात्रा महोत्सव में धर्म लाभ उठाया। रथयात्रा महोत्सव सकुशल संपन्न कराने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले लोगों को जैन मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया एवं सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवी जनप्रतिनिधि पुलिस कर्मचारी पत्रकार एवं स्थानीय लोगों को सम्मानित किया गया श्री 108 समर्पण सागर जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि जियो और जीने दो में जैन संस्कृति का मूल छिपा हुआ है। प्रत्येक जीव पृथ्वी पर जीने का अधिकार रखता है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम पृथ्वी पर सभी प्रकार के जीव पेड़ पौधों के प्रति मित्रता का भाव रखें। जिससे पूरी पृथ्वी निरंतर यूं ही आगे बढ़ती रहेगी। जैन मंदिर कमेटी के सदस्य सुशील कुमार जैन ने कहा कि वर्षों से यहां रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होता है। जिसमें उन्हें सभी जाति धर्म और मजहब के लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है। उन्हें खुशी है कि जलालाबाद में इतना भव्य कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होता है। यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से संपन्न होता है हम हर कार्यक्रम के बाद सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित करते हैं। उसी क्रम में आज यहां छोटा सा सम्मान समारोह रखा गया था। कार्यक्रम में बीजेपी नेता ठाकुर सोमवीर सिंह, डॉक्टर यशपाल, थानाभवन थाना प्रभारी दिलीप शर्मा एसएसआई संदीप कुमार जलालाबाद चौकी प्रभारी शिवराम सिंह, राजेश सैनी, सुशील कुमार जैन, सचिन जैन सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।