वीआईपी काफिला गुजरने के चलते पुलिस ने मैन रोड किया ब्लॉक पुलिस रही मुस्तैद,,,,,, नगर के सुभाष चौक पर पुलिसकर्मियों को मोबाइल में मशगूल देख एसपी देहात ने खुद संभाला मोर्चा पुलिसकर्मियों को लगाई फटकार,...

वीआईपी काफिला गुजरने के चलते पुलिस ने मैन रोड किया ब्लॉक पुलिस रही मुस्तैद,,,,,, नगर के सुभाष चौक पर पुलिसकर्मियों को मोबाइल में मशगूल देख एसपी देहात ने खुद संभाला मोर्चा पुलिसकर्मियों को लगाई फटकार,...


  मवाना इसरार अंसारी। नगर के मेरठ हस्तिनापुर मार्ग से वीआईपी काफिला गुजरने के चलते पुलिस ने रोड को ब्लॉक कर दिया डग्गामार वाहन एवं भारी वाहनों का आवागमन कुछ समय के लिए रोक दिया गया वीआईपी काफिला नगर से गुजरने के बाद मेन रोड पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि रविवार को हस्तिनापुर में चल रहे तीन दिवसीय जैविक कृषि कृषक संगम कार्यक्रम के समापन के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत का काफिला नगर से गुजर ना था इस सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए और हस्तिनापुर से लेकर मवाना थाना क्षेत्र मैं मेरठ हस्तिनापुर मार्ग को पुलिस ने ब्लॉक कर दिया तथा रोड पर चलने वाले डग्गामार वाहन थ्री व्हीलर रिक्शा आदि भारी वाहनों का आवागमन कुछ समय के लिए रोक दिया तथा नगर के मेन रोड पर हर चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा इस दौरान मेरठ हस्तिनापुर मार्ग पर बिल्कुल सन्नाटा रहा वीआईपी काफिला गुजर जाने के बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।